¡Sorpréndeme!

High Speed Car Crushed 3 People In Israna|तेज रफ्तार कार ने तीनों दोस्तों को कुचला|Panipat Accident

2022-10-06 44 Dailymotion

#Panipat #Accident #3PeopleDied
पानीपत के इसराना में नेशनल हाइवे पर बुधवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे खड़े 3 दोस्तों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों युवक नीचे गिर गए। हादसा इतना भयंकर था कि, तेज रफ्तार कार तीनों को रौंदते हुए आगे निकल गई और कुछ दूरी पर जाकर रुकी।